THOUGHT OF THE DAY

“हर्ष और आनंद से परिपूर्ण जीवन केवल ज्ञान और विज्ञान के आधार पर संभव है।- डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन”



Sunday 20 June 2021

BIOGRAPHY OF P.N PANICKER

                                          

BIOGRAPHY OF P.N PANICKER

Puthuvayil Narayana Panicker  ..


पैनिकर का जन्म 1 मार्च, 1909 को हुआ था। वह एक शिक्षक थे। उनका समाज पर काफी प्रभाव था। 1945 में 47 ग्रामीण पुस्तकालयों के साथ तिरुविथामकूर ग्रंथशाला संघम (त्रावणकोर लाइब्रेरी असोसिएशन) की स्थापना की गई। लाइब्रेरी की स्थापना की मुहिम का नेतृत्व उन्होंने किया। असोसिएशन का नारा था 'पढ़ो और बढ़ो'। बाद में केरल राज्य के गठन के बाद असोसिएशन का नाम केरल ग्रंथशाला संघम हो गया। उन्होंने केरल के गांव-गांव की यात्रा की और लोगों को पढ़ने के महत्व से अवगत कराया। इस तरह उन्होंने अपने नेटवर्क में 6,000 से ज्यादा पुस्तकालयों को जोड़ने में सफलता हासिल की। 1975 में ग्रंथशाला को 'कृपसकय अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया। 32 सालों तक पैनिकर संघम के जनरल सेक्रटरी रहे। फिर बाद में उस संस्था को सरकार ने अपने अधीन ले लिया। बाद में इसका नाम केरल स्टेट लाइब्रेरी काउंसिल हो गया।


पीएन पैनिकर का निधन 19 जून 1995 में  केरल में हुआ था। उनको केरल में पुस्तकालय आंदोलन का पिता कहा जाता है। अपने गृह नगर में एक अध्यापक के तौर पर पैनिकर ने 1926 में सदानाधर्मम पुस्तकालय की शुरुआत की थी। उनकी पुण्यतिथि के मौके पर देश भर में नैशनल रीडिंग डे मनाया जाता है। 


         


National Reading Day India 2021: 

 A day in honour of P.N. Panicker, 

Know how this day gets celebrated


National Reading Day India 2021 would be celebrated across the country today, in the honour of P.N Panicker. Today is the 26th edition of National Reading Day


The country will celebrate National Reading Day India 2021 today, on June 19, 2021. National Reading Day is an annual event that falls on the death anniversary of PN Panicker, the man behind the ‘Library Movement in Kerala’. Today is the 26th edition of National Reading Day.

The P N Panicker Foundation has been observing the national reading day, reading week, and reading month since June 19, 1996. This year, the foundation has organized activities that motivate reading online due to the prevailing COVID 19 situation in the country. A month-long ‘Digital Reading’ celebration would begin today, June 19, 2021, and will continue till July 18, 2021.

On National Reading Day India 2021, the country will once again honour the man behind the Library Movement in Kerala. The day is celebrated in memory of his marked contribution towards the 100% literacy rate in Kerala. The motto of National Reading Day is ‘Read and Grow’.



books