प्रिय विद्यार्थियों, विद्यालय पुस्तकालय हेतु कुछ सुन्दर एवं आकर्षक बुक मार्क तैयार करते है इन बुक मार्क को पुस्तक के अंदर रखा जाता है ताकि जब कोई विद्यार्थी अधूरी पुस्तक को पढ़ कर रखता है तो उस पेज में बुक मार्क लगा दिया जाता है जिससे अगली बार उसे याद रहता है कि पुस्तक को मैंने कहाँ तक पढ़ लिया है |
यहाँ मैं आपको कुछ बुक मार्क दिखा रही हूँ और उम्मीद करती हूँ की जब विद्यालय खुलेंगे तो आपके द्वारा बुक मार्क्स इन बुक मार्क्स से कही बेहतर होंगे | अपना बुक मार्क तैयार करके कमेंट सेक्शन में "I have done" अवश्य लिखें | अपने द्वारा तैयार किये हुए बुक मार्क की फोटो mobile से खींचकर अपनी कक्षा के WhatsApp ग्रुप में पोस्ट करें |